Rakshabandhan News: इटावा में भारतीय सरकार द्वारा 5 हज़ार स्पेशल वाटरप्रूफ लिफाफे मुख्य डाकघर को भेजे गए हैं. जिससे रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहने अपने भाई को बरसात के मौसम में राखी सुरक्षित पहुंचा सके इसके लिए डाक विभाग सिर्फ दस रुपये शुल्क ले रहा है. साथ ही इस लिफाफे से राखी भेजने का कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जा रहा है. यानी बहन सिर्फ ₹10 खर्च कर राखी को सुरक्षित अपने भाइयों तक पहुंचा सकती हैं. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रतिदिन 50 से अधिक राखी लिफाफे पूरे जनपद में खरीदे जा रहे हैं.
डाकघरों से दिया जा रहा लिफाफा
भारतीय डाक विभाग के द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अनूठी योजना चलाई जा रही है. भाई बहन के इस त्यौहार पर राखी को सुरक्षित भाइयों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग की तरफ से इस स्नेह के पर्व के लिए विभाग ने पूरी तैयारी की हुई है. जिसके चलते रक्षाबंधन से पहले भाइयों तक बहनों की राखी सुरक्षित बिना भीगे पहुंचाई जा सके. इस योजना से राखी भी सुरक्षित पहुंचेंगी साथ ही राखी भेजने के लिए कोई शुल्क भी नहीं लगेगा. जिस कारण इन लिफाफों की बिक्री डाकघर से हो रही है. जिले के सभी 34 डाकखानों से लिफाफों का वितरण किया जा रहा है.
सभी डाकघरों से दी जा रही है सुविधा
इटावा प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक सूरज पाल शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा भेजे गए वाटरप्रूफ लिफाफे को जनपद के सभी 34 डाक खाना से मात्र ₹10 में वितरण किया जा रहा है. इस वाटरप्रूफ लिफाफे के द्वारा बहन अपने भाइयों को बिना भीगे हुए सुरक्षित राखी बरसात के मौसम में भेज सकती हैं. राखी के इन स्पेशल लिफाफा को उनके गंतव्य तक समय से भेजने के लिए अलग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो इन लिफाफों की छटाई कर उनका अलग बंडल बनाकर समय से भेजा जा रहा है. भारतीय डाक विभाग सीधे जनता से जुड़ा हुआ है इसलिए हमने निर्देश जारी किया है कि जैसे ही राखी का लिफाफा छटाई में मिलता है वैसे ही इसको उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है.
महिलाओं ने कहा- मिल रहा है फायदा
अभी तक करीब एक हजार से ज्यादा लिफाफे प्रधान डाकघर से बिक चुके है और त्यौहार तक पूरे जिले के डाकघरों से पूरे पांच हजार लिफाफे बिकने की उम्मीद है. इस वाटरप्रूफ लिफाफे की छटाई के लिए अलग से स्टाफ को निर्देशित किया गया है. इन लिफाफों को प्राथमिकता देते हुए इनको सही समय से पहुंचाने का कार्य डाक विभाग कर रहा है. वहीं डाकघर पहुंची महिलाओं ने बताया कि डाक विभाग की इस स्कीम का फायदा उन्हें मिल रहा है. जिसके चलते दस रुपये में लिफाफा लेकर उसमें सुरक्षित राखी भाइयों तक पहुंचाने को लेकर उन्हें अब चिंता नहीं है. साथ ही राखी भेजने के कोई शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है.