Rakshabandhan in Etah jail: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. रक्षाबंधन के मौके पर आज हजारों की संख्या में बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा. इस अवसर पर जेल प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी ताकि रक्षाबंधन पर्व को प्यार और सद्भाव से पारिवारिक माहौल के रूप में मनाया जा सके. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जेल मेन्यूएल में संशोधन करने का असर अब साफ दिखाई पड़ने लगा है. जेलों में त्यौहार भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुसार मनाये जा रहे है.  इसी क्रम में इस अवसर पर आज  कुल 830 महिलाओं ने जनपद कारागार के अंदर पहुंचकर जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. 


बता दें कि कल यानि 30 अगस्त को 225 बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया था. इस अवसर पर एटा जनपद कारागार के डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं डीजी जेल एसएन  सावंत के निर्देश पर एटा जेल में रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे. बहनों के लिए मिठाई, राखी, पानी, वाटर प्रूफ टेंट, बैठने की  व्यवस्थाएं की गयी थी.


इस साल दो दिन मनाया गया रक्षाबंधन


इसके अतिरिक्त जेल के बाहर महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये बेरिकेटिंग की गयी थी एवं पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया था. रक्षाबंधन के अवसर पर किसी भी महिला को जेल में बंद अपने भाई से बिना मिले नहीं जाने दिया गया. इसके अतिरिक्त जेल में बंद कुछ बहनों से मिलने और राखी बंधवाने उनके भाई भी एटा जनपद कारागार में पहुंचे थे. बता दें कि इस साल दो दिन 30 अगस्त और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया है.


ये भी पढ़ें:


UP News: गोरखपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्री सावधान, 5 सितंबर तक निरस्त रहेंगी 43 ट्रेन