Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की जोरदार तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भारतवासियों को शिद्दत से इंतजार है. ऐतिहासिक दिन पर राम भक्त उत्सव मनाएंगे. इस बीच राजस्थान के बीकानेर से राम भक्त की अद्भुत भक्ति सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम भक्त बीकानेर से पैदल अयोध्या चल पड़ा है.
राम का एक भक्त ऐसा भी....
राम भक्त 51 दिनों में बीकानेर से पैदल चलकर कानपुर पहुंचा. राम भक्त कैलाश का कानपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. हाथों में राम नाम का झंडा और कंधों पर बैग लिए कैलाश का अयोध्या सफर जारी है. कैलाश बीकानेर से बिना वाहन के चलकर रविवार की सुबह 51 दिनों में कानपुर पहुंचे. कानपुर हाईवे किनारे पहुंचकर उन्होंने कुछ पल के लिए यात्रा को विराम दिया.
बीकानेर से शुरू की यात्रा
कैलाश संत शिरोमणि समाज के एक सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि लंबे इंतजार के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा है. राम मंदिर के निर्माण से उन्होंने बेहद खुशी जताई. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को होनेवाले कार्यक्रम के लिए बीकानेर से अयोध्या की यात्रा शुरू की है. कैलाश को उम्मीद है कि प्रभु राम के पूजन में शामिल होने का अवसर मिलेगा. पैदल यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है.
पैदल अयोध्या का संकल्प
उन्होंने कहा कि बीकानेर के दोस्तों से संकल्प यात्रा की प्रेरणा मिली. कैलाश दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या से मिट्टी घर ले जाने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि यात्रा का समापन अयोध्या पहुंचने पर हो जाएगा. अभी 51 दिन कानपुर पहुंचने में यात्रा को लग गए. रविवार को कानपुर की सरजमीं पर कदम रखने के बाद कैलाश लक्ष्य की ओर रवाना हो गए. कैलाश की पैदल यात्रा का शुभारंभ 18 नवंबर को हुआ था. 1049 किलोमीटर की दूरी तय कर कैलाश अयोध्या पहुंचेंगे.