UP Politics: चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने इटावा (Etawah) पहुंचे राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि सैफई के हैवरा डिग्री कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शिवपाल यादव ने कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले, लेखपालों को पीटने वाले को जानता बर्दाश्त नहीं करेगी.


चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन


सुब्रत पाठक ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण सपा नेताओं को नहीं भेजने की अपील की थी. सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने सुब्रत पाठक पर तीखी प्रतिक्रिया दी. राम गोपाल यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप आजाद भारत में नहीं हैं. पिछले एक हफ्ते से विक्टोरियन व्यवस्था बन गई है. उन्होंने लोगों को सावधान रहने की नसीहत दी. राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को सबक सिखाने का काम भी किया जाएगा.


राम गोपाल और शिवपाल सिंह यादव ने की शिरकत


देश में अर्थव्यवस्था किसानों की वजह से बची हुई है. उन्होंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए जाने की योजना पर सवाल उठाए. राम गोपाल यादव ने कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाना खिलाने से देश दिवालिया हो जाएगा. बीजेपी सरकार बड़े उद्योगपतियों पर ध्यान दे रही है. किसानों से बीजेपी सरकार को कोई सरोकार नहीं है. राम गोपाल यादव ने कहा कि जीएसटी से छोटे व्यापारी काफी परेशान हैं. कुछ गलत होने पर जीएसटी विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई का डर बना रहता है. अब देश में बदलाव का समय आ गया है. लोगों को मिलकर 2024 में बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है. 


Kisan Diwas 2023: चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का CM योगी ने किया अनावरण, RLD ने कार्यक्रम से बनाई दूरी