Watch: रामगोपाल यादव का दावा, कहा- मीडिया ने अतीक को बना दिया गैंगस्टर, हो जाती हैं कुछ घटनाएं
अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बड़ा दावा किया है.
![Watch: रामगोपाल यादव का दावा, कहा- मीडिया ने अतीक को बना दिया गैंगस्टर, हो जाती हैं कुछ घटनाएं Ram Gopal Yadav Claim Media has made Atiq Ahmed and Ashraf Gangster incidents happen Watch Video Watch: रामगोपाल यादव का दावा, कहा- मीडिया ने अतीक को बना दिया गैंगस्टर, हो जाती हैं कुछ घटनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/c4e7d8f741b5ccd0a4a83cd1c6b491aa1681629196066369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद अब राजनीति बयानबाजी तेज हो रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने अपने बयान में माफिया अतीक अहमद का बयाव किया है और कहा कि मीडिया ने गैंगस्टर बना दिया है.
सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा, "कभी-कभी कुछ घटनाएं हो जाती हैं, बड़े-बड़े लोगों से हो जाती है. यहां ऐसे बड़े-बड़े पदों पर लोग बैठे हैं जो बम फेंककर 10-15 लोगों को मरवा दिया तब (उनको) कोई नहीं कहता गैंगस्टर है." उन्होंने कहा, "अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के मामले में दर्ज हुई FIR, तीनों आरोपियों का कहना है कि हम लोग अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे जिससे प्रदेश में हमारा नाम होता, हम लोग पुलिस के घेरे के अनुमान नहीं लगा पाए और पुलिस की तेज कारवाई से पकड़े गए, कई दिनों से मारने की फिराक में थे लेकिन सही समय या मौका नहीं मिला."
क्या बोले सपा सांसद?
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कहां था कि मिट्टी मे मिला देगे यह एक तरह से मुख्यमंत्री का आदेश फरमान था जो कुछ हुआ है यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है. यह घटना लोकतंत्र के खात्मे की तरफ जाने वाला घटना है राजशाही में ही ऐसा होता था राजा हीं सब कुछ होता था देश उसी तरफ जा रहा है."
उन्होंने कहा, "मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया है अतीक सिर्फ एक केस में ही अतीक को सजा हुई है लेकिन मीडिया ने अतीक को माफिया बना दिया. मुख्यमंत्री के कुछ निकट के बड़े अधिकारी माफियाओं के साथ मिले हुए और व्यापार कर रहें हैं. उन्हीं के हाथों यह सब होना थी. अगर जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े से बड़े लोग फंस जायेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)