Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी एक सीट पर भी जीत हासिल नहीं हो पाई है. जबकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यहां चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. सपा की हार पर अब अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद से जब ये पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "जो जीता हुआ होता है वो चाहे कुछ कह सकता है. उस पर कोई रोक नहीं होती है और जो हार जाते हैं उसपर लोग सवाल उठाते हैं."
सपा के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव आज संसद शीतकालीन सत्र के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे ये सवाल किया गया कि बीजेपी 400 पार सीटों का दावा कर रही है तो उन्होंने कहा कि, "इनकी पॉलिसी ये है कि ये हर मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. राजीव गांधी के जमाने में 412 सीट जीते थे, अब ये उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं. कैसे जीतेंगे ये अपनी रणनीति बनाएंगे और विपक्ष ये रणनीति बनाएगा कि ये दो सौ पर ही रह जाएं." वहीं मोदी मैजिक के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'जिसका मैजिक होता है वो चल ही जाता है.'
गठबंधन की रणनीति पर सवाल
समाजवादी पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशी चुनाव में मैदान में उतारे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां जमकर चुनाव प्रचार भी किया यही नहीं डिंपल यादव ने भी चुनावी सभा की थी, बावजूद इसके सपा को एक भी सीट हासिल नहीं हो पाई है. छतरपुर जैसी सीट जहां अखिलेश ने दिन रात मेहनत की वहां भी सपा प्रत्याशी को एक हजार वोट तक नहीं मिल पाए. कई सीटों पर सपा कांग्रेस की हार भी बन गई. कांग्रेस और सपा के बीच टकरार भी देखने को मिली. ऐसे में विपक्षी दलों की रणनीति और इंडिया गठबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं.