I.N.D.I.A. गठबंधन पर रामगोपाल यादव के इस बयान से यूपी में कांग्रेस को मिलेगी राहत! किया बड़ा दावा
UP Politics: कांग्रेस से सपा नेताओं की नाराजगी के बीच राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसके बाद कांग्रेस को थोड़ी राहत मिल सकती है.
![I.N.D.I.A. गठबंधन पर रामगोपाल यादव के इस बयान से यूपी में कांग्रेस को मिलेगी राहत! किया बड़ा दावा Ram Gopal Yadav on INDIA alliance will give relief to Congress in UP I.N.D.I.A. गठबंधन पर रामगोपाल यादव के इस बयान से यूपी में कांग्रेस को मिलेगी राहत! किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/d85b22f9315186e32626721dff04a6751696926890136658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस का भविष्य कैसा होगा. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के नेता भी इस दौरान कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने तो चार राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद ये तक कह दिया कि जैसा कांग्रेस ने एमपी में हमारे साथ किया वैसा ही हम यूपी में उनके साथ करेंगे.
कांग्रेस से सपा नेताओं की नाराजगी के बीच सपा के राज्यसभा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसके बाद कांग्रेस को थोड़ी राहत की सांस मिल सकती है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा सांसद ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया और कहा कि, 'इंडिया एलायंस का भविष्य सुनहरा है सुंदर है. हारने वाले लोग पर लोग सवाल उठाते है.'
बीजेपी के दावे पर कही ये बात
राम गोपाल यादव ने कहा कि जो लोग जीते हुए होते हैं वो चाहे तो कुछ भी कह सकते हैं उन पर कोई रोक नहीं होती है और जो हार जाते हैं लोग उसपर सवाल उठाते हैं. वहीं बीजेपी के लोकसभा में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि, "इनकी पॉलिसी ये है कि ये हर मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. राजीव गांधी के जमाने में 412 सीट जीते थे, अब ये उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं. कैसे जीतेंगे ये अपनी रणनीति बनाएंगे और विपक्ष ये रणनीति बनाएगा कि ये दो सौ पर ही रह जाएं."
राम गोपाल यादव का ये बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. यही नहीं मध्य प्रदेश में तो गठबंधन न हो पाने की वजह से सपा-कांग्रेस की बीच दूरियां इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से खुलकर बयानबाजी देखने का मिली थी. जिसके बाद यूपी में गठबंधन को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)