समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव पर जताया भरोसा, राज्यसभा चुनाव के लिये फिर से उम्मीदवार घोषित किया
यूपी की दस सीटों के लिये नौ नवंबर को राज्यसभा का चुनाव होना है. सपा ने एक बार फिर से राम गोपाल यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिये एक बार फिर राम गोपाल यादव के अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि 9 नवंबर को संसद के उच्च सदन राज्य सभा का चुनाव होना है. यादव का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है और इससे पहले ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
गौरतलब है कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिये 9 नवंबर को चुनाव है. प्रदेश में राज्यसभा के 10 सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होना है. मतदान से पहले 27 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. इसके बाद 9 नवंबर को वोटिंग होगी और इसी शाम नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
Samajwadi Party (SP) re-nominates Ram Gopal Yadav as its candidate for Rajya Sabha election, scheduled for 9th November. His term as Rajya Sabha MP ends on 25th November. pic.twitter.com/qnYnoFMvxN
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2020