Ram Gopal Yadav on Mayawati: मणिपुर की घटना (Manipur Violence) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज है, जहां विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं, तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने इस मुद्दे पर सभी दलों को राजनीति नहीं करने की हिदायत दी और संसद में सार्थक चर्चा की बात कही है. मायावती के इस बयान पर अब सपा नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो को अब बीजेपी (BJP) में शामिल हो जाना चाहिए. वो ये सब बीजेपी की मदद के लिए ही कर रही हैं. 


सपा नेता राम गोपाल यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में मायावती के ट्वीट पर कहा कि "बहनजी को अब बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए. वो बीजेपी की मदद के लिए ऐसा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि क्या ये ऐसा मामला है जिस पर राजनीतिक लोग अपना मुंह बंद करके बैठ जाएं, क्या ऐसा हो सकता है. जहां एक तरफ पूरा मणिपुर अशांत हो. पूरे नॉर्थ ईसट पर इसका असर पड़ सकता है. उसमें ऐसी घटनाओं पर विपक्ष कैसे मौन रह सकता है. सपा नेता कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया होता तो अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं होती." 


मणिपुर में लगे राष्ट्रपति शासन


सपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अगर इस मामले में हस्तक्षेप करके ये नहीं कहा होता कि सरकार इस पर कार्रवाई करे नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे तो अब तक ये कार्रवाई भी नहीं की जाती है. "केंद्र सरकार को मणिपुर विधानसभा को भंग कर देना चाहिए और वहां पर छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनों पक्षों से सीधी वार्ता की जाए तो ही कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट बहुत संवेदनशील इलाका है. बहुत मुश्किल से मिजोरम, नागालैंड और असम शांत हो पाया है.अब अगर मणिपुर अशांत हो गया तो इसका आसपास के दूसरे राज्यों पर भी असर पड़ सकता है. पास में ही बर्मा देश की सीमा भी मिली है और वहां कैसी सरकार है ये सबको पता है." 


जानें- मायावती ने क्या कहा था


आपको बता दें कि मायावती ने मणिपुर की घटना पर आज ट्वीट करते हुए इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया था इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'इस घटना को लेकर अब जो राजनीति की जा रही है वह भी अनुचित एवं चिन्तनीय.. संसद में इस पर जरूर सार्थक चर्चा होनी चाहिए... जबकि इस घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी खुद संज्ञान लिया है जिसे दबाया नहीं जा सकता है... अर्थात् मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सभी को गंभीर होना जरूरी..'


ये भी पढ़ें- Baghpat News: बागपत में नमाज अदा कर लौट रहे इमाम से मारपीट, बंदूक की नोंक पर लगवाए 'जय श्री राम' के नारे