धनंजय सिंह की बात नहीं मानेंगे समर्थक, BJP के साथ जाने पर असमंजस! इस कद्दावर के नेता के दावे से मची हलचल
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच एक बड़े नेता ने धनंजय सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनका वोट कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.
Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है. धनंजय सिंह बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इससे बीजेपी की राह आसान हो गई है और समाजवादी पार्टी को नुकसान होगा. इस मामले पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने जवाब दिया है.
सपा सांसद ने टीवी9 को दिए इंटरव्यू में धनंजय सिंह को लेकर खुलकर बात की और जौनपुर में सपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, "लोग धनंजय सिंह को समझ ही नहीं सकते हैं. धनंजय सिंह का सारा वोट समाजवादी पार्टी में जाएगा. जिस तरह से धनंजय सिंह चुनाव लड़ने से विड्रो करने के लिए विवश किया गया. कोई भी बीजेपी को सपोर्ट नहीं कर सकता.."
धनंजय सिंह को लेकर किया दावा
राम गोपाल यादव ने कहा, "धनंजय सिंह की बात छोड़िए उनकी जगह और कोई भी होता वो भी वोट नहीं करता. आप जबरदस्ती सत्ता के लिए किसी को कहो कि विड्रो करो नहीं तो ऐसा कर देंगे तो क्या वोट दे देगा. अब वो दे भी दे, लेकिन उनके समर्थन नहीं वोट नहीं देंगे. एक आदमी का एक ही वोट होता है. वो सब सपा को वोट देने जा रहे हैं और बाबू सिंह कुशवाहा बड़े मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं. वो (कृपाशंकर सिंह) मुंबई से आकर यहां लड़ रहे हैं तो जीत थोड़े जाएंगे."
दरअसल धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर से प्रत्याशी बनाया था. उनके आने के बाद इस सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई हो गई थी, लेकिन फिर एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद उनका टिकट कट गया. धनंजय सिंह ने बसपा पर धोखा देने का आरोप लगाया तो वहीं बसपा ने कहा उनकी पत्नी ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार किया था. बाद में धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया.
बीजेपी को समर्थन देने के बाद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. माना जा रहा था कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती है लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद कई तरह के कयासों का दौर जारी है.
आपको बता दें कि जौनपुर सीट पर बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. सपा की ओर से बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा ने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को ही चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है.
पवन सिंह से दोस्ती निभा रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ! BJP के लिए बनी मजबूरी?