UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की छापेमारी पर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) से पहले इस देश में विपक्ष का ऐसा कोई नेता नहीं बचेगा जिसके खिलाफ जांच के बहाने कार्रवाई न हो. राम गोपाल यादव ने कहा कि पहले ईडी को जांच का अधिकार नहीं था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला कर दिया है कि कहीं जा सकते हो अब तो इन्हें न्यायपालिका का भी सहारा मिल गया है.


सपा नेता ने कहा, इनको (केंद्र सरकार) लगता है कि लोगों को जेल में डालने से, उनको आतंकित करने से इनके खिलाफ कोई बोलेगा नहीं. सपा महासचिव ने कहा कि भाजपाइयों ने इतिहास से कुछ सीखा ही नहीं है, न वह सीखना चाहते हैं. राम गोपाल यादव ने कहा कि हर कोई उस व्यक्ति के इतिहास को जानता है जिसके नेतृत्व में इस तरह की कार्रवाई उत्तर प्रदेश में की जा रही है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी लोगों को जेल में डालने का काम किया था. उसके बाद सभी उपचुनाव और आम चुनाव में उनकी पार्टी हार गई थी. वह और उनके बेटे भी चुनाव में हार गए थे. 


डॉ. राधाकृष्णन के कथन के बहाने किया हमला
राम गोपाल य़ादव ने कहा कि एक डॉक्टर राधाकृष्णन नेस्टालिन से कहा था कि 'हम इतिहास से एक ही चीज सीखते हैं वह यह कि हम उससे कुछ नहीं सीखते'. राम गोपाल यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शुक्रवार को बिहार के सीएम लालू यादव और सपा नेता जितेंद्र यादव के घर पर ईडी की छापेमारी की गई है. बता दें कि राम गोपाल यादव प्रयागराज में हुए एनकाउंटर मामले के बाद से बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने यह आशंका जताई है कि अतीक अहमद के एक बेटे का एनकाउंटर कराया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Tourist Places: गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान? उत्तराखंड की ये 5 जगहें हैं आपके वेकेशन के लिए सबसे बेस्ट