सपा नेता राम गोविंद चौधरी का दावा- किसान नहीं हैं प्रियंका गांधी, किसानों की पीड़ा को नहीं समझ सकती
सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसान नहीं हैं और न ही वह किसानों की पीड़ा को समझ सकती हैं.
![सपा नेता राम गोविंद चौधरी का दावा- किसान नहीं हैं प्रियंका गांधी, किसानों की पीड़ा को नहीं समझ सकती Ram Govind Chaudhary claims- Priyanka Gandhi is not a farmer, cannot understand the plight of farmers सपा नेता राम गोविंद चौधरी का दावा- किसान नहीं हैं प्रियंका गांधी, किसानों की पीड़ा को नहीं समझ सकती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/3e27b35bd55fc026c270e2264d4ea271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह रणनीति के तहत किसानों व आम लोगों को 'कंगाल' बना रही है ताकि लोग भोजन के लिए भी सरकार पर आश्रित हो जाएं.
चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने सूबे में अभी तक किसानों से दस फीसदी गेहूं की भी खरीद नहीं की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के बजाय बिचौलियों से खरीदारी की है.
प्रियंका गांधी किसान नहीं हैं- राम गोविंद चौधरी
प्रतिपक्ष के नेता ने आरोप लगाया, ''बीजेपी सरकार रणनीति के तहत किसानों व आम लोगों को कंगाल बना रही है ताकि लोग भोजन तक के लिए भी सरकार पर आश्रित हो जाएं.'' एक सवाल के जबाब में उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसान नहीं हैं और न ही वह किसानों की पीड़ा को समझ सकती हैं.
राम गोविंद चौधरी ने छोटे दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि सपा बीजेपी को शिकस्त देने के लिए छोटे दलों के साथ इसलिए गठबंधन करेगी ताकि बीजेपी के सत्ता में लौटने की कोई सम्भावना न रह सके. उन्होंने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के सपा में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि उनकी घर वापसी पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Chardham Yatra: एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, जानें- किसे मिलेगी अनुमति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)