नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का दावा- अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जाएंगे जेल
राम गोविंद चौधरी ने दावा किया कि जिस दिन अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन गृह राज्यमंत्री जेल जाएंगे और अपने किए की सजा भुगतेंगे.
![नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का दावा- अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जाएंगे जेल Ram Govind Chaudhary claims- Union Minister of State for Home Ajay Mishra will go to jail as soon as Akhilesh Yadav becomes Chief Minister नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का दावा- अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जाएंगे जेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/a079e3dcd20f13adcc68b989a720970c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को दावा किया कि जिस दिन अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उसी दिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' जेल जाएंगे. चौधरी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि योगी सरकार इतिहास में हत्यारों, दुष्कर्मियों और उत्पीड़कों की मदद करने और आम आदमी का उत्पीड़न व दोहन करने के लिए याद की जाएगी.
चौधरी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, ''लखीमपुर के हृदय विदारक मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का भाषण आम हो चुका है और उन्हें उकसाने और साजिश रचने के मामले में जेल जाना ही है. जिस दिन अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन वह जेल जाएंगे और अपने किए की सजा भुगतेंगे.''
लखीमपुर खीरी में आठ लोगों की मौत हो गई थी
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को तिकुनिया थाना क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बनवीरपुर स्थित घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरोध के दौरान भड़की हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य संबंधित धाराओं में तिकुनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने शनिवार की रात 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि, अपने बेटे की गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आरोपों का खंडन किया था.
यह भी पढ़ें-
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर कांड में अंकित दास ने किया सरेंडर, किसानों को कुचलने का आरोप
CNG-PNG Price: आम आदमी को झटका, यूपी में फिर बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)