चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सपा ने शिवपाल यादव के मामले में बेहद धैर्यपूर्वक काम किया है। सपा में विवाद होने और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध बयानबाजी करने के बावजूद 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया गया था।
उन्होंने कहा कि सपा से विद्रोह कर शिवपाल अपने भतीजे अक्षय यादव के विरुद्ध फिरोजाबाद से अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) से लोकसभा चुनाव लड़े।
चौधरी ने कहा कि उन्होंने जसवंत नगर से सपा विधायक शिवपाल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने को लेकर याचिका दाखिल की है। अगर शिवपाल अपने दल प्रसपा को भंग कर सपा में शामिल हो जाते हैं तो सपा उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने को लेकर दायर याचिका वापस लेने पर विचार करेगी।
शिवपाल सिंह यादव को लेकर सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने दिया बड़ा बयान
ABP Ganga
Updated at:
29 Sep 2019 03:41 PM (IST)
सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने शिवपाल सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल अगर अपनी पार्टी भंग करते हैं और सपा में लौटते हैं, तो विधानसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर दी गई याचिका वापस ली जा सकती है
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
बलिया, एजेंसी। शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी की चर्चा के बीच सपा नेता व उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव यदि अपने दल को भंग कर पार्टी में दोबारा शामिल हो जाते हैं तो सपा उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर दायर याचिका वापस लेने पर विचार कर सकती है।