Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी बलिया कलेक्ट्रेक के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनके साथ सपा के भी कई कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. राम गोविंद चौधरी ने लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों पर कार्रवाई की मांग और सपा मुखिया अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने देने की मांग की है. राम गोविंद चौधरी का कहना है कि लखीमपुर खीरी कांड में जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए. साथ ही अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने दिया जाए.
चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर पीड़ितों ते मिलने और किसानों का साथ देने के लिए जा रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव के घर के चारों तरफ पुलिस ने घेर लिया है. उनको घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. राम गोविंद ने आगे कहा कि अखिलेश बहादुर हैं और वह घर के बाहर निकलकर रामगोपाल यादव और हजारों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी लोगों की मांग हैं कि अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने दिया जाए. अगर उन्हें गिरफ्तार किया है तो तत्काल उनकी रिहाई की जाए. प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या नहीं होनी चाहिए. संविधान की हत्या और जनतांत्रिक प्रणाली की हत्या मत करो. देश का लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा तो देश गुलाम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: