नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का किया आग्रह
रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि बलिया के ट्रॉमा सेंटर को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए जाएं. साथ ही वहां रखी वेंटिलेटर मशीनें, आरटीपीसीआर जांच लैब को तत्काल शुरू किया जाए.
![नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का किया आग्रह Ram govind Chaudhary wrote a letter to CM Yogi adityanath urging him to improve health services ballia ann नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का किया आग्रह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/da44da9d89a483bf4cb46dfb7bc51899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बलिया: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कोरोना महामारी से बलिया को बचाने और यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि अगर सरकार के पास धन की कमी है तो विधायक के रूप में मुझे मिलने वाला धन भी सरकार ले सकती है.
सीएम योगी को लिखा पत्र
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से ये भी आग्रह किया है कि बलिया के ट्रॉमा सेंटर को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए जाएं. साथ ही वहां रखी वेंटिलेटर मशीनें, आरटीपीसीआर जांच लैब को तत्काल शुरू किया जाए. रामगोविन्द चौधरी ने जिले को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट तत्काल स्थापित कराने की व्यस्था कराए जाने का भी आग्रह किया है. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने लखनऊ स्थित अपने आवास से यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
धन ले सकती है सरकार
रामगोविंद चौधरी का एक ऑडियो वीडियो भी वायरल है जिसमें वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बलिया के क्रांतिकारी, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धरती का हवाला देते हुए आग्रह करते हुए कह रहे हैं कि बलिया के ट्रॉमा सेंटर को यथाशीघ्र चालू करने के निर्देश दीजिए. साथ ही आरटीपीसीआर जांच लैब को तत्काल शुरू कराइए. पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट तत्काल स्थापित कराने की व्यवस्था कराएं. अगर सरकार के पास धन की कमी है तो विधायक के रूप में मुझे मिलने वाला धन भी सरकार ले सकती है.
ये भी पढ़ें:
Raebareli Coronavirus: यहां हो चुकी है डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, गांव पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)