Shri Ram Janmabhoomi Temple: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मजदूर मंदिर की छत पर नक्काशी का काम करते नजर आ रहे हैं.


लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर में स्थापित किए जाएंगे रामलला


बीजेपी के ड्रीम प्रोजेक्ट राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण दिसंबर 2023 में पूरा होगा और मंदिर में रामलला को लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2024 में स्थापित किया जाएगा. कुछ दिन पहले  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रगति को दर्शाती कुछ तस्वीरें जारी की थीं.


 






पहले चरण का कार्य लगभग खत्म होने की कगार पर


हर राम भक्त राम मंदिर को बनते देखना चाहता है शायद यही वजह है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय समय पर मंदिर निर्माण से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो जारी करता रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंदिर के पहले चरण का कार्य लगभग खत्म होने की कगार पर है. रामलला के गर्भगृह की छत को बनाने के लिए चारों ओर दीवारें भी बना दी गई हैं. ट्रस्ट के मुताबिक,  गर्भ का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. गर्भ गृह के चारों ओर सफेद मार्बल लगाया जा रहा है और उस पर नक्काशी की जा रही है.


मंदिर की अगल-बगल की दीवारों पर एक झरोखा बनाया जा रहा है जिस पर बारीक नक्काशी की जा रही है,  यह गर्भगृह के आसपास का वह स्थान है जहां भगवान राम की स्थापना की जाएगी. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का पहला चरण दिसंबर 2023 में पूरा होगा और जनवरी 2024 में भगवान राम की स्थापना की जाएगी. मंदिर के निर्माण की डेडलाइन के चलते मंदिर के निर्माण कार्य में लगी कार्यकारी संस्था तेजी से इसके निर्माण कार्य में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें:


UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में AAP और AIMIM जैसे दलों ने भी किया कमाल, वोट प्रतिशत में हुआ इजाफा