अयोध्या. राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों आधारशिला रखी गई थी. इसके बाद से निर्माण कार्य का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर काफी भव्य होगा, लिहाजा इसमें करोड़ों रुपये का खर्चा भी आएगा.
राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी दान अभियान शुरू करने जा रहा है. 15 जनवरी से शुरू होने वाला ये अभियान 27 फरवरी तक चलेगा.
55 करोड़ लोगों से होगा संपर्क
राम मंदिर के चंदे के लिए लगभग 55 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा. इसके लिए चार लाख वॉलंटियर पांच लाख गांवों में 11 करोड़ परिवारों से संपर्क साधेंगे. अभियान 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा.
निर्माण में खर्च होंगे 1100 करोड़ रुपये
राम मंदिर निर्माण में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने लागत का अनुमान दिया है. अनुमान के मुताबिक मंदिर के मुख्य ढांचे में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
दान के लिए छपवाए गए कूपन
दान के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और हजार रुपये के कूपन छपवाए गए हैं. टैक्स कटौती के कारण दो हजार से अधिक का चंदा नहीं लिया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान देने पर 50 फीसदी तक टैक्स में छूट भी मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिसंबर 2020 तक 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिया गया है. वहीं, 90 के दशक में अभियान चलाकर 6 करोड़ रुपये इकट्ठे किए गए थे. ये राशि ट्रस्ट को सौंपी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: