लखनऊ. राजधानी के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत स्थिर है, लेकिन अभी उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में विशेषज्ञों की निगरानी में ही रखा गया है. बतादें कि महंत नृत्‍य गोपाल दास अगस्त महीने में कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालांकि उपचार के बाद वह स्वस्थ्य भी हो गए थे.


मेदांता अस्पताल की तरफ से गुरुवार को उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. बुलेटिन के अनुसार महंत को सांस लेने में परेशानी की वजह से 24 नवंबर को आईसीयू में भेजा गया था. उनका रक्तचाप भी कम हो रहा था और गुर्दे भी कम काम कर रहे थे. ऐसे में तत्काल उन्हें ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रक्रिया के जरिए खून के थक्के हटाने में सफलता हासिल की जिसके बाद उनकी तबियत में सुधार हुआ है.


अभी आईसीयू में ही हैं महंत
बुलेटिन के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी वह आईसीयू में ही हैं. बतादें कि महंत को सांस लेने में तकलीफ के कारण अयोध्‍या के एक अस्‍पताल में 9 नवंबर को भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर के लिए होगा धन संग्रह, मकर संक्रांति से घर-घर जाएंगे संघ और विहिप कार्यकर्ता


अब कानपुर में होगी हरिद्वार और काशी जैसी गंगा आरती, सजाया जा रहा है घाट