Ayodhya News: अयोध्या में दिवाली के मौके पर दीपोत्सव के बाद भी राम की पैड़ी कैसे जगमग रहे अयोध्या प्रशासन ने इसके लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है. इसके साथ ही दीपोत्सव के समय कैसे बड़ी संख्या में लोग, राम की पैड़ी के मनमोहक नजारे को देख सकें, इसके लिए भी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. बताया जा रहा है कि अयोध्या की राम की पैड़ी को हरिद्वार की हर की पैड़ी के आधार पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, बस योजना को असली जामा पहनाना बाकी है.


बता दें कि अयोध्या में प्रवेश के बाद सबसे पहले लता मंगेशकर चौक दिखाई देता है. यहां पर लता जी के स्वर सुनाई देते हैं. यहीं से आगे अयोध्या में राम की पैड़ी है, जहां हर साल दीपोत्सव का आयोजन होता है. आपको बता दें कि राम की पैड़ी पर दिवाली के मौके पर होने वाला दीपोत्सव हर साल नया रिकॉर्ड बना रहा है. यही वजह है कि राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के समय लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. इस समस्या से निजात पाने और दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए राम की पैड़ी को नए सिरे से विकसित करने की योजना बनाई गई है.


राम की पैड़ी पर अभी तक ऊपर के हिस्से में बोल्डर लगाया गया है. अब ढलान पर लगे बोल्डर के स्थान पर दर्शन दीर्घा का निर्माण किया जाएगा. अयोध्या प्रशासन ने इसके लिए 1868.22 लाख की परियोजना को मंजूरी दी है. इसमें 15000 से अधिक दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यवाही संस्था के रूप में नामित किया गया है. यही नहीं दीपोत्सव के बाद भी राम की पैड़ी जगमगाती रहे इसके लिए भी अगले 5 साल के लिए अनुबंध किया जा रहा है.


दर्शन दीर्घा बनने से बढ़ जाएगी लोगों के बैठने की कैपेसिटी


राम की पैड़ी की इस विकास योजना के बारे में अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि राम की पैड़ी पर दर्शन दीर्घा के बनने से इस स्थान पर लोगों के बैठने की कैपेसिटी बढ़ जाएगी. उन्होंने बताया कि इस योजना पर जल्दी काम शुरू होगा. यह परियोजना का काम अगर दीपोत्सव के आसपास हो जाता है तो ठीक है नहीं तो उसके बाद किया जाएगा. डीएम ने आगे कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि दीपोत्सव में जो कार्यक्रम होते हैं उसको अब विस्तार भी दिया जाए.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: 'जय श्रीराम' के जवाब में कांग्रेस का 'हर हर महादेव', अजय राय का ये दांव 2024 चुनाव में BJP को पड़ेगा भारी?