Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से पूरे विधान के साथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की, जिसके बाद श्रद्धालुओं को बरसों पुराना इंतज़ार ख़त्म हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा के भगवान की पहली झलक जब सामने आई तो उसने सबका मन मोह लिया. 



रामलला के सिर पर स्वर्ण मुकुट सज रहा है, कानों में कुंडल गले में सोने में कुंदन जड़ित मालाएं और हाथों में सोने का धनुष और बाण दिखाई दिया, इस मनमोहिनी मूरत को देख हर कोई भाव विभोर हो गया. पीएम मोदी ने मंगलगान के साथ पूरे मंत्रोच्चरण करते हुए पूरे विधि विधान में रामलला को गर्भग्रह में स्थापित किया


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आरती उतारी और पूजा-अर्चना की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी दिखाई दीं.



रामलला की आरती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान का दंडवत प्रणाम किया. 



रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की परिक्रमा करते हुए दिखाई दिए. पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर पूरे भक्ति भाव के साथ रामलला की परिक्रमा करते हुए दिखाई दिए. 



प्राण प्रतिष्ठा की सभी विधियों को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूज्य साधु संतों को प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया. 



इस अवसर पर राम मंदिर के गर्भगृह को बेहद भव्य और मनमोहक तरीके से सजाया गया है. पूरे मंदिर परिसर में मंगल गान की धुन ने सभी अतिथियों को राम की भक्ति में डुबो दिया. राम मंदिर परिसर भगवामय हो गया. रामधुन में सभी मेहमान झूमते, नाचते गाते दिखे. 



रामलला की परिक्रमा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह से बाहर आए और उन्होंने समारोह में शामिल हुए अतिथियों का भी हाथ जोड़कर स्वागत किया. 




श्रीरामलला की मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. जो शालीग्राम शिला के श्यामल पत्थर से बनाई गई है. इस पत्थर को भगवान विष्णु का साक्षात स्वरुप माना गया है. इस शिला की उम्र हज़ारों साल की होती है.