Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश की जानी-मानी हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?
Ram Lalla Pran Pratishtha Ceremony: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई जानी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और उन्होंने रामलला का दिल से स्वागत किया है.
Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है. रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि के बीच हुई. इस दौरान शंखनाद और हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर पर फूलों की वर्षा के बीच पूरा हुआ. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई जानी-मानी हस्तियों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं.
प्राण प्रतिष्ठा पर जानी-मानी हस्तियों की प्रतिक्रियाएँ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.
- राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशभर में लोगों ने दिल खोलकर दान दिया है. देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम के लिए उपहार ना आए हों.
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'भगवान श्रीराम और जो आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हैं जो मूर्ति पत्थर थी आज उसमें प्राण प्रस्थान होंगे जिसके बाद वो भगवान का रूप लेगी.जो राम की रीति, नीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वो श्रद्धालु सबसे ज़्यादा भगवान राम के क़रीब होते हैं.'
- रामलला की मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं.
- जोहो के सीईओ श्रीधर वेम्बू भी अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "अयोध्या में मैं.. अम्मा जानकी और मेरे भाई कुमार और उनकी पत्नी अनु के साथ आया हूं. अम्मा भगवान श्री राम की आजीवन भक्त हैं. यहां आकर बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।"
- ओयो के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, "मंदिर को करीब से देखना एक चमत्कार है और पूरे देश के कारीगरों ने इसको बनाने में अहम योगदान दिया है."
- ईजी माय ट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. यहां आते ही हमारे रोंगटे खड़े हो गए.