Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- 'मुझे कोई न्यौता नहीं मिला है'
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सामारोह में कई खास मेहमान आने वाले हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं.
![Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- 'मुझे कोई न्यौता नहीं मिला है' Ram Lalla Pran Pratishtha SP MP Dimple Yadav Says I have not received any invitation Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- 'मुझे कोई न्यौता नहीं मिला है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/d42d7bad2fbf36cda812793bfd7a2aca1705749452760487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए कई लोगों को निमंत्रण मिला है. वहीं मैनपुरी पहुंची समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने अलग जवाब दिया.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि "मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, जब भगवान बुलाएं तो हमें उस समय जाना चाहिए. आने वाले दिनों में आप देखना मेरा पूरा परिवार अयोध्या जायेगा." बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा था. जिसमें सपा मुखिया ने लिखा था कि "आदरणीय श्री चंपत राय जी महासचिव श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएँ. हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के पश्चात सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे. आज प्राप्त निमंत्रण के लिए पुनः धन्यवाद! सादा आपका अखिलेश"
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सामारोह की निमंत्रण लिस्ट में कई खास मेहमान शामिल हैं जिसमें राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति शामिल हैं. इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर निगरानी है. वहीं अयोध्या के लता मंगेश्कर चौक पर यूपी एटीएस के कमांडो तैनात है. इसके साथ ही कई सुरक्षा बल भी अयोध्या में तैनात हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)