Ram Mandir Darshan Live: राम मंदिर में दूसरे दिन भी रामभक्तों का सैलाब, पुलिस ने बनाई नई रणनीति, प्रशासन अलर्ट
Ram Mandir Opening LIVE Highlights: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी 2024 को 84 सेकेंड्स के शुभ मूहुर्त में किया गया.
LIVE
Background
Ram Mandir Crowd Updates Live: अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए. एक दिन पहले इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गयी. पहले दिन मंगलवार यानी 23 जनवरी को करीब 5 लाख लोगों ने दर्शन किए. वहीं दूसरे दिन यानी बुधवार 24 जनवरी 2024 को भी लाखों की संख्या में लोग दर्शन की आस लगाए बैठे हैं. इसके अलावा अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है.
सुरक्षा के इंतजामों पर आरएएफ डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, "कल लोगों को जो परेशानी हुई, आज हमने उसे दुरुस्त करने की कोशिश की है. हमारे लगभग 1000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. ये तैनाती आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी."
अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रही लोगों की भारी भीड़ पर उत्तर प्रदेश के स्पेशल एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, "प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए भेजा गया है. हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किया है."
स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के समीप एकत्रित हो गए. मंगलवार सुबह 6.45 बजे के बाद से दर्शन शुरू हुए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया.
हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ी
अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। pic.twitter.com/9sPWC47NBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
दूसरे दिन श्री रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़
प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन श्री रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है.आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, "भीड़ लगातार मौजूद है लेकिन उसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं... हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं..."
RAF के 1,000 जवान तैनात
आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने कहा हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भक्तों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. मंदिर के अंदर और बाहर लगभग 1000 जवानों को तैनात किया गया है. यह तैनाती अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी."
ADGLO और प्रमुख सचिव अयोध्या पहुंचे
उत्तर प्रदेश के विशेष एडीजीएलओ प्रशांत कुमार कहते हैं, "लोग यहां भारी संख्या में एकत्र हुए हैं. प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां भेजा गया है. हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किया है. हमने लोगों के लिए चैनल बनाए हैं."
Adg ayodhya range ने बढ़ती भीड़ पर दी प्रतिक्रिया
Adg ayodhya range पीयूष मोरडिया ने कहा कि बढ़ती भीड लोगो की भक्ति है .हम चाहते है यब दर्शन करे.दर्शन रोके नहीं गए है.सब की सुविधा की जाएगी.ये प्रशासन की विफलता नही