UP News: अयोध्या में लोगों के सहयोग से बनेंगे 6 भव्य प्रवेश द्वार, अमेठी के मसाला व्यवसाई ने दिए ढाई करोड़
Ayodhya Entry Gate: श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाले राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के अलावा अयोध्या में प्रवेश मार्गों पर पर्यटन विभाग की ओर से भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे.
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या में प्रवेश के समय ही भव्यता का एहसास दर्शनार्थियों को हो, इसके लिए तैयारी की जा रही है. एक तरफ जहां राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, दूसरी तरफ अयोध्या में प्रवेश के लिए छह भव्य द्वार बनाने की तैयारी है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 15 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होने का अनुमान है. प्रोजेक्ट की धनराशि के लिए बड़े व्यवसायियों की मदद ली जाएगी. इसी कड़ी में अमेठी (Amethi) के एक मसाला व्यवसाई ने ढाई करोड़ की मदद दी है. इसके अलावा भी कई अन्य व्यवसायियों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाले राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ के अलावा अयोध्या में प्रवेश मार्गों पर पर्यटन विभाग की ओर से भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. इसी के आस-पास उन धर्मशालाओं का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें बाहर से आने वाले श्रद्धालु ठहर सके. इसके लिए अयोध्या के अलग-अलग स्थानों पर प्रवेश द्वार और पार्किंग स्थल के लिए काश्तकारों से पर्यटन विभाग की ओर से जमीन का बैनामा कराया जा रहा है. जमीन की खरीद के लिए 65 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. इसमें से 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है.
मंडलायुक्त की ओर से की गई थी ये अपील
इसी प्रोजेक्ट के लिए हाल में ही अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त की ओर से लोगों से क्षमतानुसार स्वेच्छा से धनराशि दान करने की अपील की गई थी. अमेठी के प्रतिष्ठित मसाला व्यवसाई राजेश अग्रहरी ने एक तोरण द्वार के निर्माण पर आने वाले खर्च को वहन करने की सहमति दी है. इस प्रवेश द्वार के निर्माण पर ढाई करोड़ रुपये खर्च आएगा.
कई संस्थाएं स्पॉन्सर्ड करने के लिए हैं इच्छुक
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या में बहुत सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं. कुछ हम लोग नई चीजें प्रपोज कर रहे हैं. ऐसे कई बिजनेस हाउस है जो अपना योगदान करने के इच्छुक हैं तो कुछ ऐसे स्वागत द्वार हैं, जिनको हम लोग बनाने के इच्छुक हैं, उसको लेकर हम लोगों ने एक डिजाइन कंपटीशन किया था, जिसमें कुछ उत्कृष्ट डिजाइन आई हैं. उनको हम लोग ग्राउंड पर उतारेंगे. इसमें कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो इसमें स्पॉन्सर्ड करने को इच्छुक है. उसी क्रम में अमेठी के जो मसाला व्यवसाई है राजेश बड़ा व्यवसाई ग्रुप है, उन्होंने यह इच्छा जाहिर की थी कि एक वेलकम गेट स्पॉन्सर्ड करना चाहते हैं, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आएगी, उसको वह स्पॉन्सर्ड करेंगे. इसे हम एडीए के माध्यम से कराएंगे जिसकी फंडिंग वह करेंगे.
प्रोजेक्ट को लेकर निजी फाइनेंस पर चल रहा मंथन
गौरव दयाल ने बताया कि इसी तरह अयोध्या में चल रहे अन्य प्रोजेक्ट को लेकर निजी फाइनेंस पर मंथन चल रहा है. उसको लेकर एक व्यवस्था बनाई गई है और उस व्यवस्था के तहत स्पॉन्सर्ड करने वाले लोगों के लिए नियम कायदे भी बनाए गए हैं. इन्हीं नियमों पर सहमति के तहत इच्छुक लोग अयोध्या के प्रोजेक्ट में अपना योगदान दे सकते हैं. इस प्रकार से और भी ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिन पर हम लोग मंथन कर रहे हैं, उसको जैसे हम फाइनलाइज कर लेंगे, कोई इंडिविजुअल उसको स्पॉन्सर्ड करना चाहते हैं तो हम लोगों ने एक मैकेनिज्म बनाया है उसके नियम के अधीन रहते हुए उनको स्पॉन्सर्डशिप मिल जाएगी.