Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मैराथन बैठक, जानें- कब विराजमान होंगे रामलला?
Ram Mandir News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अगले साल यानी 2024 के जनवरी में राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम (Lord Ram) के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मैराथन बैठक चल रही है. राम जन्मभूमि परिसर में स्थित एलएनटी कार्यालय में भवन निर्माण समिति की बैठक हो रही है. प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की बैठक तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में चल रही है., सूत्रों के अनुसार 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे. इसको लेकर अयोध्या में दो दिवसीय बैठक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन के पहले तैयारी को लेकर बैठक हो रही है.
गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार मंदिर का गर्भ गृह बनकर तैयार है, तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी. वहीं जनवरी 2024 में राम मंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी जनवरी में होगी. कार्यक्रम में पीए मोदी के शामिल होने की संभावना है.
गर्भगृह के बाहर मंडप की हो रही नक्काशी
ट्रस्ट के अनुसार अगले साल यानी जनवरी 2024 में मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अगले साल श्रद्धालुओं को विश्व के सबसे दिव्य और भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन हो सकेंगे. मंदिर के बाहर 8 एकड़ में परकोटा बनाया जा रहा है, जिसका आयताकार 800 गुने 800 मीटर का बताया जा रहा है. गर्भगृह के बाहर मंडप की नक्काशी की जा रही है.
300 से 400 लोग एक साथ कर सकेंगे दर्शन
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि साल 2024 में मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहूर्त पर प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद भक्त भगवान का दर्शन कर सकेंगे. पहली चैत्र राम नवमी पर सूर्य की किरण भगवान के ललाट पर पड़ेगी. इसकी व्यवस्था की जा रही है. रामलला के सामने 300 से 400 लोग आकर एक साथ दर्शन कर सकते है. ये मंदिर पूरी तरह से खास है. 500 सालों की प्रतीक्षा के बाद मंदिर का निर्माण हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म विवाद पर अयोध्या में संतों की बैठक, परमहंस आचार्य ने स्टालिन की कर दी तेरहवीं!