Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या का तेजी से किया जा रहा है कायाकल्प, सड़कों को लेकर बनाया खास प्लान
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ-साथ यहां के सौंदर्यीकरण पर भी काम किया जा रहा है. श्रद्धालु जब अयोध्या आएंगे तो उनको एक अद्भुत अयोध्या दिखाई देगी, जिसके लिए सड़कें चौड़ी की जा रही हैं.
![Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या का तेजी से किया जा रहा है कायाकल्प, सड़कों को लेकर बनाया खास प्लान Ram mandir ayodhya roads are being widening at fast pave for new look ann Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या का तेजी से किया जा रहा है कायाकल्प, सड़कों को लेकर बनाया खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/07edf879fc599e730c9c990e79d4f56a1677677549186275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) का कायाकल्प किया जा रहा है. आने वाले दिनों में अयोध्या का स्वरूप बदलता हुआ दिखाई देगा. यहां आने वाले श्रदालु की संख्या भी लगातार बढ़ रही हैं. भगवान रामलला का मंदिर (Ram Mandir) जब बन कर तैयार हो जायेगा तो श्रद्धालु सड़क मार्ग से अयोध्या आएंगे. जिसको देखते हुए सड़क मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जो सड़कें अभी फोर लेन है उनको सिक्स लेन किया जा रहा है.
अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ-साथ यहां के सौंदर्यीकरण पर भी काम किया जा रहा है. श्रद्धालु जब अयोध्या आएंगे तो उनको एक अद्भुत अयोध्या दिखाई देगी, जिसके लिए सभी सड़क मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सभी सड़कों का खाका तैयार किया है. अयोध्या के पॉलिटेक्निक से लेकर नए घाट तक 550 करोड़ रुपये का पैकेज तैयार किया गया है.
सांसद लल्लू सिंह से जानें क्या है तैयारी
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जैसे जगदीशपुर से अयोध्या जो सड़क बन रही है वो 20 सितंबर तक तैयार हो जाएगी. अयोध्या से प्रयागराज के लिए जो सड़क जा रही है उसको फोरलेन करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, वहीं प्रतापगढ़ से लेकर प्रयागराज तक की फोर लेन बन करके तैयार हो गई है. इसी प्रकार से लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर 6 लेन होने जा रही है. उसमें पांच पैकेज हैं, दो पैकेज लखनऊ से अयोध्या के पास तक है. तीसरा पैकेज राजकीय पॉलिटेक्निक से लेकर के नया घाट तक का है जो 550 करोड़ का है. इस पैकेज में जगह जगह आरओबी का निर्माण होगा सहादतगंज में अभी सिंगल हैं.
आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण का अब तक 70 फीसद काम पूरा हो चुका है. इस साल अक्टूबर तक राम मंदिर का प्रथम तल भी बनकर तैयार हो जाएगा और जनवरी 2024 में रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जिसके बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. माना जा रहा है कि राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा होगा, जिसे देखते हुए अयोध्या में तमाम तैयारियां अभी से की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया' पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दिया करारा जवाब, जानें- क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)