दिल्ली, एबीपी गंगा। राम मंदिर के भूमि पूजन और कार्यारम्भ समारोह में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. राम मंदिर का शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करमलों से होगा. इसके लिए पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का अयोध्या में करीब 3 घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है. इस दौरान पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी पूजा अर्चना करेंगे और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों से भी मिलेंगे. आइए बताते हैं कि कैसा है पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम.


कुछ ऐसा होगा पीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम-


आज सुबह 9:35 बजे दिल्ली से प्रधानमंत्री का विशेष विमान लखनऊ के लिए रवाना होगा. करीब एक घंटे बाद यह विमान 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. 10:45 बजे यानि करीब 10 मिनट बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. पीएम मोदी करीब 11:30 बजे अयोध्या के साकेत कॉलेज पहुंचेंगे. यहीं पर हेलीपैड की व्यवस्था की गई है.


हालांकि, अगर मौसम खराब रहता है तो पीएम मोदी सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए सुबह 6 बजे से ही लखनऊ से अयोध्या तक पूरे रास्ते के ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इसके बाद पीएम मोदी 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी पूजा अर्चना करेंगे और हनुमान जी के दर्शन करेंगे.


12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मोदी


इसके बाद करीब 12 बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी के राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे. यहां रामलला परिसर में 12:15 बजे पीएम मोदी पारिजात के पौधे का रोपण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. ठीक 12:40 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के करकमलों से राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी. इसके बाद 1.10 बजे पीएम मोदी नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के लोगों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद करीब 2:05 बजे पीएम मोदी साकेत कॉलेज के हेलीपैड के लिये रवाना होंगे. इसके बाद करीब 2:20 बजे पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर वापस लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा.