अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन की शुरुआत आज से शुरू होगी. आज सुबह 9 बजे गणपति पूजन होगा. ये पूजन 9 बजे से 1 बजे तक चलेगा, जिसमें विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा कर शुभ कार्य की शुरुआत की जाएगी. इसमें 21 पुजारी शामिल होंगे. इसके बाद मंगलवार को रामर्चा पूजन होगा.


ये पूजन सुबह 9 बजे शुरू होकर क़रीब 5 घंटे तक चलेगा. इसमें कुल 6 पुजारी शामिल होंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 5 अगस्त को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा. इसमें सीमित संख्या में पुजारी शामिल होंगे क्योंकि कोरोना के नियमों का पालन करना है.  बता दें कि आज पूजन कार्यक्रम के तहत भूमि पूजन समारोह स्थल का भी पूजन होगा. भूमि पूजन समारोह में शांतिपूर्वक हो और कोई बाधा न पैदा हो, इसकी कामना की जाएगी. इस पूजन कार्यक्रम को काशी विद्वत परिषद के आचार्य और अयोध्या के पुजारी करेंगे.


अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी यहां भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को रविवार को दौरा करना था. लेकिन उनकी सहयोगी कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के बाद उन्होंने दौरा रद्द कर दिया.


सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर के करीब अयोध्या पहुंचेंगे और शाम तक रहेंगे. इस दौरान सीएम तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी की टीम शुक्रवार की शाम को ही अयोध्या पहुंच गई थी. वहीं, अभी तक एसएसपी और आईजी ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया.


सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए एसपीजी और लोकल पुलिस के बीच समन्वय बनाने के लिए अधिकारियों की बैठक हो रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा को लेकर आज से अयोध्या को सील करने की कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी.


ये भी पढ़ेंः

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रयागराज में उत्सव जैसा माहौल, मिट्टी के दीयों के कारोबार में आया जबरदस्त उछाल

राम नगरी अयोध्या का रेलवे स्टेशन मंदिर मॉडल पर होगा आधारित, कुछ ऐसा दिखेगा विश्व स्तरीय स्टेशन