दिल्ली, एबीपी गंगा। राम मंदिर के भूमि पूजन में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही घंटे में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. वर्षों से इंतजार कर रहे भक्तों को राम मंदिर का सपना आज साकार होगा. कार्यक्रम में देशभर से 173 गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर होंगे.


इन लोगों के अलावा कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास भी मंच पर होंगे. इस तरह कुल पांच लोग मंच पर होंगे.


राममंदिर के भूमि पूजन के लिए जिन और लोगों को निमंत्रित किया गया है उनमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवक और विभिन्न संप्रदायों के संत भी शामिल हैं. इसके अलावा बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी निमंत्रित किया गया है. इकबाल अंसारी के अलावा सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब को भी निमंत्रण भेजा गया है. लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ़ को भी आमन्त्रण भेजा गया है.


इन लोगों के अलावा योग गुरु स्वामी रामदेव, स्वामी अवधेशानंद, चिदानंद मुनि, साध्वी ऋतंभरा, पुज्य परमानंद जी महाराज, राघवाचार्य, महामंडलेश्वर अखिलेशानंद, डॉ. श्यामदेव देवाचार्य, जगदगुरु रामानंदाचार्य समेत कई साधु-संत भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्वामी रामदेव कल ही अयोध्या पहुंच गए थे. अनुमान है कि करीब 135 साधु संत इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सभी निमंत्रित मेहमानों को कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियम के तहत बिठाने की व्यवस्था की गई है.


वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कार्यक्रम में शामिल होंगी. हालांकि, इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था. उमा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया था. लेकिन आज उमा ने ट्वीट कर बताया कि रामजन्मभूमि न्यास के निर्देश पर वो कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी.


ये नहीं हो पाएंगे शामिल
वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कार्यक्रम में विभिन्न कारणों के चलते शामिल नहीं हो पाएंगे. जैसे कि गृहमंत्री अमित कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस वक्त क्वारंटीन हैं. इसीलिए शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं, वहीं प्रयागराज के वासुदेवानंद महाराज चौमासा नक्षत्र की वजह से अपनी गद्दी नहीं छोड़ सकते. वो भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.


ये भी पढ़ेंः
राम मंदिर भूमि पूजनः अयोध्या में तीन घंटे रुकेंगे पीएम मोदी, कुछ ऐसा रहेगा उनका शेड्यूल


Bhumi Pujan: खराब मौसम में प्लान B के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे पीएम मोदी, लखनऊ से डायवर्ट होगा ट्रैफिक