Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर परिसर में तैनात PAC जवान को लगी गोली, लखनऊ किया गया रेफर, पुलिस कर रही मामले की जांच
UP News: राम मंदिर परिसर में तैनात जवान की रहस्यमयी तरीके से गोली लग गयी. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली कैसे लगी इस मामले की जांच की जा रही है.
Ayodhya Ram Mandir News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है. वहीं राम मंदिर परिसर में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक जवान को मंगलवार को यहां राम मंदिर परिसर में रहस्यमय हालात में गोली मार दी गई.सीने में गोली लगने से घायल जवान को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.सूचना मिलते ही आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित पर किसी और ने गोली चलाई थी या उसे उसकी ही बंदूक से गोली लगी थी.
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है. शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि 53 वर्षीय जवान राम मंदिर परिसर में तैनात थे. उसी समय उन्हें गोली लगी. उनके साथियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. पुलिस इलाके में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है. कि उन्हें गोली कैसे लगी. पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस बात का खुलासा हो जाएगा कि जवान को गोली आखिर कैसे लगी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
राम मंदिर परिसर में तैनात एक जवान की रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाने से हडंकप मच गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 53 वर्षीय राम प्रसाद को गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद उनके अन्य साथियों ने उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. कुछ देर बाद उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वह अमेठी के रहने वाले है. अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि प्लाटून कंमाडर की हालत नाजुक है. साथ ही गोली कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rampur Lok Sabha Seat: आजम खान के जज्बात की कद्र करेंगे अखिलेश यादव? 24 घंटे में रामपुर में बदल गए हालात