Ram Mandir News: राम मंदिर के गर्भगृह का ढांचा तैयार, जल्द शुरू होगा पहले तल का निर्माण, फर्श का काम जारी
Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) के निर्माणाधीन राम मंदिर की भवन निर्माण समिति की बैठक जल्द ही होगी. इस बैठक के बाद पहले तल और फर्श का काम शुरू होगा.
Ayodhya News: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) का काम तेजी से चल रहा है. बीते दिनों कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कहा गया था कि गर्भगृह के छत की ढलाई पूरी हो चुकी है. गर्भगृह के छत की ढलाई पूरी होने के बाद मूर्तियों ने कलाकारी का काम चल रहा था. लेकिन अब निर्माणाधीन मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.
राम मंदिर के गर्भगृह का ढांचा पूरी तरह तैयार हो चुका है. गर्भगृह का काम पूरा होने के बाद अब पहले तले का काम शुरू हुआ है. हालांकि गर्भगृह के फर्श का काम भी अभी शुरू होने वाला है. फर्श के लिए डिजाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जानकारों की मानें तो तकनीकी को लेकर भवन निर्माण समिति की बैठक में विचार विमर्श होगा. इसके बाद फर्श और पहले तले का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
बैठक के बाद फिर शुरू होगा काम
अभी राम मंदिर के पहले तल के निर्माण का काम रुका हुआ है. सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद ये निर्णाण कार्य शुरू होगा. भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 29 और 30 जून को अयोध्या में होने वाली है. हालांकि ये बैठक पहले ही होने वाली थी, लेकिन रायपुर में हुई केंद्रीय प्रबंध समिति और न्यासी मंडल की बैठक के कारण इसकी डेट आगे बढ़ गई. रायपुर में हुई बैठक बीते सोमवार को खत्म हो गई है.
बताया जा रहा है कि रायपुर में हुई बैठक के बाद श्रीरामजन्म भूमि ट्रस्ट क्षेत्र के महासचिव चंपत राय समेत अन्य पदाधिकारी भी अयोध्या लौट आए हैं. भवन निर्माण समिति के चेयरमैन और पीएमओ के पूर्व सलाहकार नृपेंद्र मिश्रा भी अयोध्या आ गए हैं. दो दिवसीय बैठक से पहले चेयरमैन निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण करें और इसके बाद तकनीकी पहलुओं पर चर्चा होगी. बैठक के बाद आगे के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा.