Ram Mandir: बनने के बाद अंदर से कैसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर? नई तस्वीरें आईं सामने
Ram Mandir News: अयोध्या में बन रही राम मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई अलग-अलग कलाकृतियां अद्भुत हैं. वहीं मंदिर की छत के साथ निर्माण के दृश्य भी अपनी खूबसूरती बयां कर रहे हैं.
![Ram Mandir: बनने के बाद अंदर से कैसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर? नई तस्वीरें आईं सामने Ram Mandir How Will Ayodhya Ram temple look from inside after Construction New pictures Released ANN Ram Mandir: बनने के बाद अंदर से कैसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर? नई तस्वीरें आईं सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/b81feb8f71de90a33699d372d1f505541687441955205367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद किस तरह दिखेगा यह कौतूहल हर राम भक्त को है. इसी कौतूहल को शांत करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में मंदिर की दीवारों पर खूबसूरत नकाशी और अलग-अलग कलाकृतियां दिखाई दे रही हैं. मंदिर के गलियारों और छतों तक पर उकेरी गई कलाकृतियां न सिर्फ भव्यता को बढ़ा रही हैं बल्कि उसे अद्वितीय भी बना रही है.
मंदिर ट्रस्ट ने श्री राम मंदिर की जो तस्वीर जारी की है वह अद्वितीय है. श्री राम मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई अलग-अलग कलाकृतियां अद्भुत है तो वहीं मंदिर की छत के साथ निर्माण के दृश्य भी अपनी खूबसूरती बयां कर रहे हैं. सितंबर 2023 तक मंदिर की फिनिशिंग और खिड़की-दरवाजों का काम भी पूरा हो जाएगा जबकि जनवरी 2024 में मकर संक्रान्ति के बाद रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित हो जाएंगे.
उकेरी जा रही देवी और देवताओं की प्रतिमा
राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. राम मंदिर में लगे पत्थरों पर अलग-अलग देवी और देवताओं की प्रतिमा उकेरी जा रही है. इसके बाद जो बचे हुए कार्य हैं, उनको पूरा करके मंदिर को फाइनल टच दिया जाएगा, जिससे कि जनवरी 2024 में मंदिर में भगवान रामलला को स्थापित करना है उस वक्त किसी भी तरह का कोई भी काम बाकी न रहे. इसके लिए मंदिर निर्माण के सभी काम समय रहते पूरा किए जा रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लिया ये फैसला
बता दें कि हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया था कि रामलला की दो अतिरिक्त मूर्तियों को मंदिर परिसर में ही उपयुक्त स्थानों पर इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है, ताकि उनकी पवित्रता बनी रहे. अयोध्या में तराशी जा रही रामलला की तीन मूर्तियों में से सर्वश्रेष्ठ को ही मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का बड़ा बयान, कहा- 'इसे जल्द लागू होना चाहिए'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)