Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां अब अंतिम पड़ाव पर हैं और अतिथियों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी जारी हो चुका है. बहुत से लोग रामलला के दर्शन करने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं. उनके लिए सरकार और प्रशासन की तरफ एडवाइजरी जारी हुई हैं. जिसमें लोगों से 22 तारीख को अयोध्या न आने का आग्रह किया गया है.
अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों की व्यवस्था को लेकर अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जितने भी अतिथि आ रहे हैं सबके लिए रूट प्लान तैयार किया गया है. इसका पालन कराने के लिए यातायात पुलिस मुस्तैद है और अतिथियों को गाइड करेगी. उन्होंने कहा कि अतिथियों के वाहन को बिरला धर्मशाला तक ही लाने की अनुमति रहेगी. यहां वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
कमिश्नर ने दी व्यवस्थाओं की जानकारी
कमिश्नर ने आगे जानकारी देते हुए कहा है कि 20, 21 और जनवरी को समान्य लोगों को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिलाया जा सकता है. केवल वही लोग अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे जो राम मंदिर उद्घाटन आमंत्रण प्राप्त है. इसके किसी अन्य व्यक्ति के अयोध्या में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी उनके कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अपील
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन खुशी का पल है. सभी लोगों की तरह हमारे मन में भी उतनी खुशी है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग पैदल अयोध्या की यात्रा पर आ रहे हैं, वे इस सर्दी मैं पैदल अयोध्या न आएं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना प्लान के अयोध्या न आएं, अभी तक जिस तरह सहयोग किये हैं. व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें इसके लिए सभी सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: Supreme Court के निर्देश पर ज्ञानवापी के सील वजू खाने की हुई सफाई, अंजुमन इंतजामियां मसाजिद ने की थी मांग