Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के साथ रामभक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचना भी शुरू कर दिया है. इस साल अयोध्या में बड़ी संख्या में विदेशी भक्तों ने रामलला के दर्शन किए हैं. एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2023 में 910 विदेशी लोगों ने 10 महीने में रामलला के दर्शन किए. अगर सितंबर और अक्टूबर महीने की बात की जाए तो 120 विदेशी रामभक्तों ने रामलला के चरणों में अपना माथा टेका.
दर्शन करने पहुंच रहे विदेशी पर्यटक
अयोध्या में इस वक्त मंदिर निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है. 2023 की शुरुआत में 6 से 8 महीनों में अयोध्या में रामपथ, जन्मभूमिपथ और भक्तिपथ के निर्माण के लिए जगह-जगह खुदाई हुई थी. जिससे कुछ रामभक्तों को आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब जन्मभूमिपथ, रामपथ और भक्तिपथ तीनों रामभक्तों के स्वागत के लिए तैयार हैं.
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ और बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक इस बार इंग्लैंड, अमेरिका, थाईलैंड ,कोरिया, श्रीलंका, नेपाल के पर्यटक शामिल हुए थे.
22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम बहुत तेजी से जारी है और प्रथम तल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अब रामभक्तों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि भव्य मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. ये प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूदगी में होगी.
भव्य और दिव्य बन रहे राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माना जा रहा है कि पूरे विश्व से रामभक्तों का आगमन अयोध्या में आने वाले दिनों में होगा. इधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर में कई सिक्योरिटी एजेंसी काम कर रही हैं. सब के बीच समन्वय भी ठीक है. सुरक्षा की दृष्टि से के नए प्रबंध किए जा रहे हैं और इसके लिए नए और आधुनिक उपकरण भी अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी चिंता की कोई बात नहीं है.