Ram Mandir Inauguration: आगरा से पैदल अयोध्या के लिए चल पड़े हैं दो दोस्त, एक हिंदू, दूसरा मुस्लिम
Ramlala Pran Pratishtha: आगरा के दोस्तों ने समाजिक सौहार्द्र की मिशाल पेश करते हुए अयोध्या के पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं. इनमें से एक दोस्त हिंदू है तो दूसरा मुसलमान हैं.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए अब कुछ ही समय शेष बचा हुआ है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है जो 22 जनवरी को पूर्ण होगा, प्राण प्रतिष्ठा कार्यरक्रम को लेकर राम भक्तों में उत्साह और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. सनातन धर्म को मानने वाला हर कोई राम के काज में जुटा हुआ है. ताज नगरी आगरा से सामाजिक सौहार्द्र की मिशाल पेश करते हुए दो दोस्त यहां से अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुये हैं. दोनों दोस्तों में एक हिंदू और दूसरा मुसलमान है.
अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले दोनों राम भक्तों का कहना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है. आगरा के उस्मान अली (30) और प्रिंस शर्मा सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते अयोध्या के लिए पैदल निकल पड़े हैं और इन दोनों दोस्तों को लोग दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं.
480 किलोमीटर की करेंगे पैदल यात्रा
उस्मान और प्रिंस का कहना है कि इस समय पूरा देश राममय हो रहा है. दोनों ने कहा कि केवल हिन्दुओं में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नहीं है, बल्कि मुस्लिम भी इससे खुश हैं.उस्मान अली और प्रिंस शर्मा ने बताया कि वे राम नाम के सहारे 480 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और इसके बाद भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. दोनों दोस्तों के हाथों में भगवा ध्वज और पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर है.
उस्मान ने कहा- भगवान राम सबके हैं
लोगों के पूछने पर उस्मान अली ने कहा कि भगवान श्रीराम सबके हैं. मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है. लेकिन श्रीराम की पूजा के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं. इंसान का दिल साफ होना जरूरी है. राम जी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं. उस्मान अली ने बताया कि उनकी पत्नी समीरा खातून ने भी उनका मनोबल बढ़ाया है.