UP News: आगरा में प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, वाहनों की चेकिंग हुई शुरू
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर आगरा पुलिस एक्शन में है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आगरा शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में बड़ा उत्सव होने वाला है. इस उत्सव में पूरा देश राममय नजर आ रहा है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आगरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. आगरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही आगरा पुलिस सरप्राइज चेकिंग कर रही है. बाजारों में थाना स्तर से गश्त की जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े उत्सव की तैयारी हो रही है. लोग बड़ी संख्या में 22 जनवरी को होने वाले उत्सव में शामिल हो रहे हैं. इन सारे बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आगरा पुलिस सतर्क हो गई है.
आगरा पुलिस लगातार थाना स्तर से पीस कमेटी की मीटिंग कर रही है साथी धार्मिक स्थलों पर गश्त की जा रही है. इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है, तलाशी ली जा रही है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके. आगरा पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी है. कोई भी गलत प्रकार की पोस्ट ना करें अगर कोई भी गलत प्रकार की पोस्ट सोशल मीडिया पर करता है, उसकी भी निगरानी आगरा पुलिस की तरफ से की जा रही है .
आगरा पुलिस कर रही है वाहनों की चेकिंग
रामलला प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है. आगरा पुलिस थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग की जा रही है इसके साथ वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. पुलिस वाहनों की चेकिंग पर तलाशी ले रही है, ताकि आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को सूचिंचित किया जा सके. आगरा पुलिस को हेड क्वार्टर से अतिरिक्त पुलिस बन मिल गया है, जिसे आगरा की सुरक्षा व्यवस्था मैं तैनात कर दिया गया है. 22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चेकिंग कर रही है. बाजारों में पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ गई है. धार्मिक स्थलों पर स्थानीय थाना पुलिस की निगरानी बनी हुई है, जिसको लेकर थाना स्तर से पीस मीटिंग की गई है .
आगरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
आगरा के डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 22 जनवरी के आयोजन और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. थाना स्तर से धार्मिक स्थलों की पीस मीटिंग की गई है साथ ही हेड क्वार्टर से हमें एक्स्ट्रा फोर्स मिला है इसके साथ ही पुलिस सरप्राइज चेकिंग कर रही है. आयोजनों को देखते हुए पुलिस की व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है. पुलिस वाहों की चेकिंग कर रही है साथ ही सोशल मीडिया पर नजर बनी हुई है. सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट पर पुलिस की नजर बनी हुई है. (लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: रामलला के दर्शन करने अयोध्या कब जाएंगे योगी सरकार के सारे मंत्री? सामने आई ये जानकारी