Ram Mandir Inauguration: अखाड़ा परिषद के महंत रवींद्र पुरी समेत इन्हें मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, साधु-संतों ने जताई खुशी
Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिलने के बाद अखाड़े के संत और महात्मा बहुत गदगद हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए उत्सुक हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां ज़ोरों-शोरो से चल रही है. इस बीच समारोह में आने वाले विशेष अतिथियों को भी न्योता भेजना का सिलसिला जारी है. राम मंदिर के उद्घाटन में देश के तमाम बड़े साधु संतों को न्योता दिया गया है. इसी कड़ी में साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महामंत्री को भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और महामंत्री हरि गिरि जी महाराज को भी औपचारिक तौर पर न्यौता मिल गया है. इसके अलावा सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह में शामिल होने के लिए कई महंत और महामंडलेश्वर भी बुलाए गए हैं.
न्योता मिलने से गदगद साधु-संत
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिलने के बाद अखाड़े के संत और महात्मा बहुत गदगद हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के लिए उत्सुक हैं. संतों ने उन्हें राम मंदिर का न्योता दिए जाने पर ख़ुशी जताई है. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से क़रीब 4000 संतों को निमंत्रण भेजा गया है. इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी तमाम दिग्गज हस्तियों और विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता भेजा गया है.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होगा. इस दौरान देशभर के तमाम मंदिरों में पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है, 16 जनवरी से ही राम मंदिर परिसर में पूजा पाठ शुरू हो जाएगा और ये पूजा प्राण प्रतिष्ठा तक चलती रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और उनके हाथों ही भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
राम मंदिर के उद्घाटन के लिए अयोध्या में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान वो अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और कई योजनाओं को लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए रामनगरी को त्रेता युग की तरह सजाया गया है. अयोध्यावासी पीएम के स्वागत के लिए पूरी तैयार हैं.