Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर बस्ती से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने एलान किया है कि वे भगवान राम की उद्भव स्थली मखौड़ा धाम से पौराणिक नदी मनोरमा का 11 कलश में जल लेकर पैदल पदयात्रा निकालते हुए अयोध्या धाम जाएंगे और इस जल से भगवान राम का जलाभिषेक करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर भी विपक्ष पर हमला किया है.  


भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि आगामी 13 जनवरी को मखौड़ा धाम से इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. इस यात्रा का मकसद है कि पूरी दुनिया अयोध्या के बारे में जानती है, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था मगर बहुत कम लोग इस बात को जानते है कि भगवान राम के जन्म के लिए राजा दशरथ ने जिस जगह यज्ञ किया था वो बस्ती जिले के मखौड़ा धाम में है. इस स्थान की पौराणिक मान्यता है और इसे भगवान राम की उद्भव स्थली भी कहा जाता है. 


मुस्लिमों से भी अयोध्या आने का आह्वान
राम मंदिर निर्माण में इस पवित्र स्थान का जल और लोगों का भाव शामिल होना अपने आप में एक अलग अनुभूति देने वाला पल होगा. बीजेपी विधायक ने राम मंदिर को लेकर कुछ कट्टरवादी मुसलमानों में पनपे डर को लेकर कहा कि पूरी दुनिया में हिंदू जैसा कोई और सहिष्णु नहीं है. इसलिए मुसलमान भाइयों को किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है. मुस्लिमों के लिए मोदी सरकार ने जितना काम किया उतना आज तक किसी ने नहीं किया. उन्होंने मुस्लिमों से भी अयोध्या जाने का आह्वान किया. 


विपक्षी दलों पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को राम मंदिर के न्योता दिए जाने के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि भगवान के दर्शन के लिए क्या किसी न्योते की जरूरत होती है. अगर अखिलेश अपने बेटे बेटी की शादी करेंगे तो उसके लिए न्योते की जरूरत नहीं है, इसलिए अखिलेश यादव को भी चाहिए वे बिना न्योते के भगवान का दर्शन करने आए.


बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 16 प्रतिशत के चक्कर में हमेशा से 84 फीसदी वर्ग को दरकिनार किया है. कांग्रेस ये भूल गई कि अब यही 84 प्रतिशत हिंदू वर्ग जाग चुका है और आने वाले समय में वहीं इन्हें सबक सिखाएगा. अभी तो कांग्रेसी और लखनऊ वाले भईया अखिलेश यादव अयोध्या धाम रामलला के दर्शन की बात कह रहे हैं मगर अब समय ऐसा आएगा जब ये दिल्ली से अयोध्या धाम पैदल या यात्रा करके नहीं बल्कि लेट-लेटकर भगवान के दर्शन करने आएंगे.


Watch: 'स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं अखिलेश यादव, चढ़ गया है भूत...' सपा पर भड़के प्रमोद कृष्णम