Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से राम भक्तों ने शिरकत की. राम मंदिर उद्घाटन के साथ 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने पहुंचे ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने इंसानियत का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ये बदलते भारत की तस्वीर है. उन्होंने कहा कि मैं यहां मोहब्बत का पैगाम लेकर आया हूं.


उमर अहमद इलियासी ने दिया इंसानियत का संदेश


डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि इबादत का तरीका, पूजा पद्धति और आस्थाएं जरूर अलग हो सकती हैं लेकिन सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. उन्होंने इंसानियत को बनाए रखने का आह्वान किया. इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि आज का संदेश नफरतों को खत्म करने का है. बहुत रंजिश हो गई, बहुत राजनीति हुई, अब वक्त आ गया है कि हम सब एकजुट होकर भारत को मजबूत करने का काम करें.






एकजुट होकर अखंड भारत बनाने का किया आह्वान


उन्होंने अखंड भारत बनने की कामना की. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राष्ट्र को मजबूत करने का काम करेंगे. उमर अहमद इलियासी ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का है. बता दें कि शुभ मूहुर्त के हिसाब से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. रामलला टेंट से निकलकर महल में विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम भक्तों में खुशी का माहौल है. अलग-अलग अंदाज से राम के आने का लोग स्वागत कर रहे हैं. मंदिरों, मठों और शिवालयों में भजन की कीर्तन हो रहे हैं. खुशी में पटाखे भी फोड़ो जा रहे हैं. 


Ram Mandir Opening: पीएम मोदी ने अयोध्या में कुबेर टीला पर प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना, जानें क्या इसका इतिहास