Ram Mandir Inauguration: भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में तमाम मंदिरों की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. यह वही मंदिर है जो चौड़ीकरण के दौरान व्यवस्थापित हो गए थे. अब उन मंदिरों को स्थापित किया गया है और इन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन की जाएगी. क्योंकि 22 जनवरी के दिन ही भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति को भ्रमण कराया जा रहा है. मूर्ति के भ्रमण के दौरान महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर के मूर्ति का भ्रमण कर रही हैं.
मूर्ति भ्रमण के बाद यह मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाएगा और यह लगातार अनुष्ठान चलता रहेगा और 22 जनवरी के दिन जब भगवान श्री राम लला के मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, ठीक उसी दौरान अयोध्या में उन मंदिरों में भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या में सब राममय हुआ है. अयोध्या के मठ मंदिर गली चौराहों को भी खूबसूरत सजाया गया है. आने वाले हर राम भक्त अयोध्या में आकर के राममय हो गए हैं.
500 साल बाद होंगे रामलला मंदिर में विराजमान
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद कर दिया गया है. अब इंतजार है हर किसी को 22 जनवरी 2024 की हो रही है, जब प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे. जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है वैसे-वैसे राम भक्तों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. अब महज 48 घंटे का वक्त बचा है, जब प्रभु श्री राम अपने घर में विराजमान होंगे. 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस प्राण प्रतिष्ठा में हर कोई साक्षी बनना चाहता है. क्योंकि 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम लला का मंदिर बनाकर के तैयार हुआ और भगवान श्री राम लला अपने मंदिर में अब विराजमान होने जा रहे हैं.
अयोध्या के तमाम मंदिरों की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी करने वाले हैं. इस कार्यक्रम की पूरे देश में हो रही है. तो वहीं अयोध्या के बाकी मंदिरों को भी सजाया जा रहा है. इसके साथ ही राम नगरी को फूले से सजाया जा रहा है. अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाने के लिए महाराष्ट्र से साढ़े सात हजार पौधे मंगवाए गए हैं, जो अयोध्या की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे. तो वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्यों के सभी मंदिरों की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.