Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले इस चीज की बढ़ी मांग, बड़ी संख्या में बढ़ रहा रोजगार
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले राम मंदिर मॉडल की डिमांड बढ़ गई है. फर्म के प्रोपराइटर आदित्य सिंह के मुताबिक वे अबतक दस हजार से ज्यादा की बिक्री कर चुके हैं.
Ram Mandir Model: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, पूरी अयोध्या राम मय होती जा रही है. नए साल के पहले महीने यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाना है. इससे पहले राम मंदिर के मॉडल की डिमांड बढ़ गई है. राम मंदिर मॉडल ने बहुतों को रोजगार दिया है.
अयोध्या में नहीं बल्कि पूरे देश में राम मंदिर मॉडल की डिमांड है. इसकी बिक्री से बड़ी संख्या में व्यापारी जुड़े हैं. राम मंदिर मॉडल का निर्माण अयोध्या में हो रहा है लेकिन बिक्री पूरे देश में की जा रही है. इस समय राम मंदिर मॉडल की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि आपूर्ति करना मुश्किल हो गया है. लगातार इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है.
अवध आदित्य फर्म कर रही मॉडल का निर्माण
शहर के सहादतगंज में स्थित अवध आदित्य फर्म राम मंदिर मॉडल का निर्माण करने में लगी है मॉडल निर्माण कार्य में सभी धर्म के लोग कार्य कर रहे है. फर्म के प्रोपराइटर आदित्य सिंह का कहना है कि अयोध्यावासी होने के नाते हमारी सोच यही थी कि इस मॉडल को तैयार करें और इसे घर-घर तक पूरे भारतवर्ष, पूरे वर्ल्ड में राम भक्त हैं. वहां तक हमारा राम मंदिर मॉडल जाए अभी तक हम 10,000 मॉडल बेच चुके हैं और जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे डिमांड बढ़ती रही है.
प्रोपराइटर आदित्य सिंह का कहना है कि जब से राम मंदिर बनने का फैसला आया है तब से मेरे दिमाग में यही था. अयोध्यावासी होने के नाते हमारी सोच थी कि हम इस मॉडल को तैयार करें और इसे घर-घर तक पहुंचाए. अभी तक हम 10,000 मॉडल की बिक्री कर चुके हैं और आने वाले दिनों में इसकी संख्या लाखों तक पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: अखिलेश के सिर सपा का ताज, अब चाचा रामगोपाल के साथ शिवपाल यादव का भी विश्वास, नई राह पर पार्टी