Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में प्रभु का सिंहासन... आठ फीट ऊंचा, चढ़ी होगी सोने की परत, दिन रात चल रहा है काम
Ram Temple News: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान राम आठ फीट ऊंचे सिंहासन पर विराजेंगे. इस सिंहासन पर सोने की परत चढ़ाई जा रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है.
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारिया जोरों शोरों से चल रही हैं. ऐसे में हर राम भक्त भगवान की पहली झलक पाने के लिए आतुर है. उनकी मूरत कैसी होगी, मंदिर के गर्भगृह में उन्हें कहां विराजित किया जाएगा. इन तमाम बातों को लेकर भक्त बेहद उत्साहित हैं. राम मंदिर में भगवान राम के लिए आठ फीट ऊंचा सोने का सिंहासन तैयार किया जा रहा है, जिस पर प्रभु राम विराजेंगे. ये सिंहासन राजस्थान (Rajasthan) के संगमरमर पत्थर से बनाया जा रहा है, जिस पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी.
अगले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके लिए दिन रात मंदिर में काम किया जा रहा है. मजदूरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण हो चुका है. गृह मंडप के फर्श पर संगमरमर का काम चल रहा है. 15 दिसंबर तक राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का हॉल तैयार हो जाएगा.
आठ फीट ऊंचे सिंहासन पर विराजेंगे भगवान राम
राम मंदिर में भगवान श्री राम आठ फीट ऊंचे सिंहासन पर विराजमान होंगे. इन दिनों भगवान के सिंहासन को बनाए जाने का काम चल रहा है. ये सिंहासन राजस्थान से मंगाए गए सफेद संगमरमर के पत्थर से बनाया जा रहा है, जिसके बाद इस पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी. ये सिंहासन तीन फीट ऊंचा और चार फीट चौड़ा और आठ फीट लंबा होगा. ये सिंहासन गर्भगृह में होगा जिस पर रामलला विराजित होंगे.
राम मंदिर का 80 फीसदी काम पूरा
अब तक राम मंदिर के प्रथम तल का 80 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है. सीढ़ियों और दूसरी जगहों पर फर्श डाला जा रहा है. ट्रस्ट की ओर से आए दिन राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है. जिसमें राम मंदिर की भव्य तस्वीरें देखी जा सकती है. राम मंदिर की हर दीवार पर बेहद बारीक नक्काशी की गई है. जिससे इसकी भव्यता कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं.