Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर निर्माण का 80 फीसदी काम पूरा, जानें- अभी किस हिस्से में कितना काम बचा?
Ramlala Pran Pratishtha: मंदिर निर्माण में का लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. 70 खंभों पर मूर्तिकारी का काम होना है, जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा.
Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इस कार्यक्रम को बेहद भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इस बीच राम मंदिर निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण में जो लक्ष्य लिया गया था उसमें लगभग 80 फीसदी कार्य हो चुका है.
मंगलवार को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में जुटी एलएंडटी कंपनी के इंजीनियरों के साथ बैठक की और कामों की समीक्षा की.
मंदिर का 80 फीसद काम पूरा
राम मंदिर समिति के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण का अस्सी पर्सेंट निर्माण हो चुका है. मंदिर के 70 खंबों पर मूर्तिकारी का काम चल रहा है. पिछले दिनों त्योहार की वजह से ये धीमा पड़ गया था, लेकिन अब वो भी तेज गति से पूरा हो जाएगा. मंदिर के परकोटे की स्थिति पूर्व निर्धारित दिशा में चल रही है. दक्षिण दिशा में बेसमेंट का काम भी पूरा हो चुका है.
अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर के पूर्व की दिशा में प्रथम तल का काम चल रहा है जो 21 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. पश्चिमी दिशा के चारों तरफ की दीवार बन गई है. नीचे के परकोटे की दीवारें खड़ी हो गई. परकोटा लगभग पूरब की ओर से पूरा हो गया है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा. सैकेंड फ्लोर का काम चलता रहा है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक हम ग्राउंड फ्लोर का सारा काम कर लेंगे.
गर्भगृह का निर्माण कार्य पूरा
उन्होंने बताया कि राम मंदिर के चार मंडप पूरे हो जाएंगे. एक मंडप जिसे गृह मंडप कहते हैं उसका निर्माण कार्य चल रहा है, जो आगे भी चलता रहेगा. गर्भगृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और उसकी सफाई भी हो चुकी है. अब सिंहासन का काम उस पर पत्थर आकर लगेंगे. मंदिर के आर्किटेक्ट आए थे वो काम देखकर आगे बताएंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रथम तल का पूरा काम हो जाएगा.