Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सियासत तेज, बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने विपक्ष को कही ये बात
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धार्मिक होने के साथ सियासी मुद्दा भी बनता जा रहा है. सरकार के नेता विपक्ष को राम नाम के पर कोसते नजर आ रहे हैं.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होना है. जिसमें शामिल होने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से देशभर की महान हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है. जिनमें विपक्ष के नेताओं का नाम भी शामिल है. राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने शिवपाल यादव ,डिंपल यादव सहित कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला बोला है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कानपुर देहात पहुंचे कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन के मुद्दे पर समूचे विपक्ष को घेर लिया. सुब्रत पाठक ने कहा कि राम भक्तों की हत्या करने वालों को मेरे मना करने के बाद भी निमंत्रण भेजा गया. जिनकी राम में नहीं आस्था नहीं है उन्हें राम बुला ही नही रहे हैं. यही वजह है कि भगवान श्रीराम ने फेर दी विपक्ष की बुद्धि इस लिए कोई राम के पास नही जा रहा है. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव राम मंदिर अपने अपने पति के जिहादी चाचा के डर से नहीं जा रहीं हैं, चाचा के पैर कब्र में लटके हैं.
भगवान राम ने फेर दी बुद्धि- सुब्रत पाठक
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पहले से कहा था कि जिन लोगों ने राम भक्तों की हत्या की है उन्हे रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण न दिया जाए. इसके बावजूद भी उन्हें बुलाया गया लेकिन जो राम में आस्था नहीं रखते हैं उनकी राम जी ने बुद्धि ही फेर दी और वो खुद ही वहां जाने से इंकार कर रहे हैं.
वहीं डिंपल यादव को घेरते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उनके पति अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा गया था लेकिन उनके पति के जिहादी चाचा के डर ने उन्हे वहां जाने से रोक दिया. उनके चाचा का पैर कब्र में है फिर भी वो जिहादी संदेश देते हैं. वहीं विकसित भारत यात्रा के दौरान बीजेपी सांसद ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए सपा को राम भक्तों का हत्यारा करार दिया. साथ ही शिवपाल यादव को जिहादी कह डाला.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: हरिद्वार में दिखी हिंदू- मुस्लिम एकता की मिसाल, समाज के सैकड़ों लोगों ने निकाली रामयात्रा