Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को होगा. समारोह में सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. जबकि रविवार शाम से ही अतिथियों का आना शुरू हो जाएगा. ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. लेकिन हर भक्त के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर रामलला की वर्तमान प्रतिमा का क्या होगा. इसपर मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने जवाब दिया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, ''राम लला की मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी, जहां नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी." राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "आज प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले का दिन है. आज सभी व्यवस्थाएं देखनी हैं.'
नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "विशेष रूप से मंदिर के निर्माण कार्य में अंतिम दिन इस प्रकार सुनिश्चित करना है कि जो पूरे देश के आश्वासन दिया गया था उसकी पूर्ति हो सके. 23 जनवरी से एक नए उत्साह नए प्रतिबद्धता के साथ काम शुरू करेंगे. 2024 में पूरा मंदिर बन सके, ये कार्य हमें पूरा करना है."
भव्य संगीत कार्यक्रम
वहीं सोमवार की सुबह 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. विभिन्न राज्यों से आए 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें नई दिल्ली की केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी ने सहयोग किया है.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. वीवीआईपी के आगमन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.