Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी भी राज्य के सीएम को नहीं भेजा गया न्यौता, सिर्फ CM योगी रहेंगे मौजूद
Ram Mandir News: यूपी के अयोध्या में अगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे.
![Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी भी राज्य के सीएम को नहीं भेजा गया न्यौता, सिर्फ CM योगी रहेंगे मौजूद Ram Mandir Inauguration CM and governor of all states are not invited except CM Yogi and Anandiben Patel ann Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी भी राज्य के सीएम को नहीं भेजा गया न्यौता, सिर्फ CM योगी रहेंगे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/e51acd0efbd6be882806969f584fb8941703497035064432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस कार्यक्रम में किसी भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आमंत्रित नहीं किया जायेगा. मेजबान प्रदेश के नाते केवल यूपी के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ही मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे.
इस कार्यक्रम में देशभर से 4000 साधु-संत, करीब 2500 गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मंदिर निर्माण और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. बीते गुरुवार को ही सीएम ने अयोध्या का दौरा कर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया था.
अयोध्या में नए एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन
अयोध्या में बन रहे नए एयरपोर्ट का भी आगामी 30 दिसंबर को उद्घाटन होना है. सीएम योगी ने एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया. योगी आदित्यनाथ ने कार्य कर रहे मजदूरों से भी हालचाल पूछा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वर्तमान समय में चल रहे कार्य की प्रगति भी जानी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे थे.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों और विविध पृष्ठभूमि के व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्य सहित कुल 13 अखाड़े इस भव्य आयोजन में भाग लेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सरकार तैयार
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं लेकर भी सरकार से खास दिशा निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि हमने स्वास्थ्य सेवाओं और सभी अस्पतालों की समीक्षा की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें. लखनऊ और आसपास के इलाकों के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)