(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Inauguration: सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों का किया अभिवादन, लोगों से मिले, देखें Video
Ram Mandir News: सीएम योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गए हैं. उन्होंने वहां पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए हुए मेहमानों का अभिवादन किया है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मेहमानों का पहुंचना जारी है. इस समारोह में शामिल होने के लिए करीब सात हजार मेहमानों के आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं समारोह के लिए पहुंचे मेहमानों का अभिवादन स्वीकार करने सीएम योगी आदित्यनाथ भी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मेहमानों के ओर जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
समारोह में हिस्सा लेने वाले मेहमानों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उसके बाद उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. सीएम योगी को अपनी ओर आते हुए देखकर मेहमान खड़े हो गए और उन्होंने भी सीएम योगी का अभिवादन किया. कुछ देर में पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सीएम योगी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाएंगे.
सीएम योगी का रिएक्शन
इससे पहले सीएम योगी ने मेहमानों के स्वागत में सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. जय सियाराम!'
मुख्यमंत्री ने लिखा, 'श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति 'रामराज्य' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.'
उन्होंने कहा, 'श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है. इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि है. जय जय श्री राम.'