Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में नया नियम, 22 जनवरी को केवल इनकी होगी एंट्री
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत 22 जनवरी को सभी होटल और धर्मशालाओं की बुकिंग रद्द कर दी जाएगी.
Ram Mandir Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण कार्य का जायजा लिया और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने साफ कर दिया कि 22 जनवरी को बिना निमंत्रण पत्र के कोई भी अयोध्या नहीं आ सकेगा. अगर किसी ने इस तारीख पर बना निमंत्रण पत्र के प्री बुकिंग कराई है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.इस समारोह में देश के तमाम वीवीआईपी हस्तियों को निमंत्रित किया गया है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या नगरी को एक अभेद किले में तब्दील कर दिया जाएगा. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.
अयोध्या नहीं जा सकेंगे ये लोग
सीएम योगी ने गुरुवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई सख्त दिशा निर्देश जारी किए. सीएम योगी ने आदेश दिया कि 22 जनवरी को अयोध्या में कराई गई सभी धर्मशालाओं और होटलों की प्री बुकिंग को रद्द किया जाए. 22 जनवरी को सबकी बुकिंग रद्द होगी. इस दिन अयोध्या में केवल वहीं आएगा, जिनके पास रा मंदिर के समारोह का न्योता होगा. सिर्फ निमंत्रण पत्र और जिनके पास ड्यूटी के पास होंगे वहीं अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे.
22 जनवरी को अयोध्या में वही लोग जा सकेंगे, जिनके पास आयोजन समिति का निमंत्रण होगा या सरकारी ड्यूटी में होंगे.
बगैर निमंत्रण वाले जिन लोगों ने 22 जनवरी के लिए पहले से अयोध्या में होटल, गेस्ट हाऊस बुक करा रखे हैं, उन सबकी बुकिंग भी कैंसिल की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से अधिक प्लेन लैंड करेंगे. इस दौरान ट्रैफिक रूट में भी परिवर्तन किया जाएगा.
UP Politics: साक्षी मलिक के फैसले पर जंयत चौधरी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'आश्वस्त रहें और...'