Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को पूरे देश में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर लोगों ने दीप जलाने के साथ-साथ घरों को राम नाम हनुमान ज़ी अंकित झंडों से भी सजाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी वजह है कि बनारस के बाजारों में राम नाम अंकित भगवा झंडे और पटके की मांग में भारी उछाल देखा जा रहा है. अयोध्या ही नहीं बल्कि दूर-दराज राज्यों के साथ-साथ नेपाल से भी भारी संख्या में इन विशेष कपड़ों के ऑर्डर मिल रहे हैं. 

 

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इन झंडों की मांग इतनी ज्यादा है कि आपूर्ति भी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है और अब दुकानदारों न बड़े होलसेल विक्रेताओं ने ऑर्डर लेना भी बंद कर दिया है. इस बारे में बात करते हुए व्यापारी परिमल गोयल ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से हमारे व्यापार को भी काफी फायदा पहुंचा है. हमारे यहां तैयार होने वाले भगवा कपड़ों पर अंकित राम व हनुमान ज़ी नाम के झंडे, पटके अन्य कपड़ों को नवंबर महीने से ही तैयार किया जा रहा था. वाराणसी आसपास के जनपद के साथ-साथ दूर दराज राज्यों, यहां तक की नेपाल से इसके आर्डर मिले थे और अब हम लोगों ने इसके ऑर्डर लेना बंद कर दिया है, क्योंकि ज्यादातर लोगों की मांग 22 जनवरी के आसपास ही पूर्ण करने की है.

 

अनुमान से ज्यादा बढ़ी भगवा कपड़े की मांग

परिमल गोयल ने कहा, अनुमान से भी अधिक संख्या में  विक्रेताओं ने इन कपड़ों की मांग की है. निश्चित तौर पर लोगों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है. अब तक तकरीबन 50 से 60 बोरा इन विशेष कपड़ों को बेचा जा चुका है जो हमारे अनुमान से कहीं ज्यादा अधिक है.

 

बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचे ग्राहक आशीष मिश्रा ने कहा कि लंबे वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. इस दिन पूरे देश में दीपोत्सव मनाने की तैयारी है,  विशेष तौर पर हम सभी भगवा झंडा से अपने क्षेत्र और घरों को भी सजाएंगे. राम नाम व हनुमान जी के नाम से अंकित झंडो को सजाएंगे. दीप प्रज्वलित करने के साथ-साथ छत पर यह झंडा भी उस अवसर पर लगाए जाएंगे. इन विशेष कपड़ों को खरीदने के लिए भारी संख्या में ग्राहक बनारस के बाजारों में पहुंच रहे हैं.